देश संस्कृति और सभ्यता
रूस के गुप्तचर विभाग KGB के पूर्व Agent Yuri Bezmenov के द्वारा किया गया
खुलासा कि किस प्रकार किसी देश को समूल संस्कृति और सभ्यता के साथ सदैव के
लिए नष्ट कर दिया जाता है |
KGB के पूर्व Agent Yuri Bezmenov झूठा प्रचार,दुष्प्रचार ,कुटिल ,भ्रांति फैलनेवाल प्रचार के संबन्धित विषय की जानकारी के बारे मे महपण्डित है |किसी देश की सैद्धांतिक विचारधारा का नष्टिकरण एक खुलम खुल्ला तरीका है जिसके जरिये किसी भी देश की जाति धर्म सिद्धांत विचारधारा और व्यवस्था का नाश करके दूसरे देश की विचारधारा और व्यवस्था स्थापित की जाती है |यह आप खुलेआम देख सकते है आपको केवल अपनी आंखे साफ करनी है और कान खोलने है |यह कोई गुप्त कार्यवाही नही है |इसका गुप्तचर होने से कोई सम्बंध नही है |दूसरे देशो की सत्ता व्यवस्था को नष्ट कर परिवर्तित करने का है |15 % धन गुप्तचर विभाग मे लगता है बाकी 85% धन एक कूटनीति चाल से धीरे से चुपके से सालो साल की मेहनत से उठक पटक करके लोगो का brainwash करके उनका मन और विचारधारा बदल के देश की व्यवस्था को नष्ट या मूलभूत रूप से परिवर्तित करने का है |हर व्यक्ति का दिमाग ऐसा कर दिया जाता है कि वह सच्चाई को समझ या बूझ न पाये |चाहे आप उनके सामने सब सच्चाई खोल के रख दे तो भी वे उसको पहचान न पाये और अपनी अपने जाति धर्म देश कि रक्षा न कर पाये |यह brainwash पागल बनाने का चतुराई से धीरे धीरे किया जाता है ताकि देश की जनता को इसका जरा भी आभास न हो ||इसके कई चरण होते है –
जनता के स्वाभिमान और मनोबल को नष्ट करना , हतोत्साहित करना इसमे 15 से 20 साल लगता है |इसमे पूरी पीढ़ी का स्वाभिमान और मनोबल नष्ट करना पड़ता है |एक पूरी पीढ़ी के विद्यार्थी को सिखाना पड़ता है कि तुम्हारे देश की व्यवस्था सड़ी गली है और विदेशियों की बहुत अच्छी है |इससे अपने दुश्मन के नव युवको की विचारधारा पर कब्जा कर लेते है |मार्कसिस्ट ,लेनिस्ट ,कमुनिस्ट विचार धारा को तीन पीढ़ियो मे भरा जाता है |जिससे वह हमारे चंगुल मे फंस जाते है अपने राष्ट्र भक्ति छोड़ कर |पहले उन लोगो को उपयोग किया जाता है जिनके माध्यम से उस देश के बच्चो की अपनी विचारधारा नष्ट कर हमारे विचारधारा भरी जाति है |इसमे
प्रकाशक ,
संपादक ,
पत्रकार ,
नेता ,
अभिनेता ,
अध्यापक ,
शास्त्र के ज्ञाता ,
संसद सदस्य ,
व्यापारिक संगठनो के प्रवक्ता
इतयादी को हथियार के रूप मे उपयोग किया जाता है |जो कमुनिस्ट विचारधारा को बढ़ावा देंगे उनको महत्वपूर्ण पदो पर बिठाया जाता है ताकि वह मीडिया और संचार माध्यम के द्वारा हमारी विचारधार मे बहकाये और जो हमारे विरुद्ध है उनको हम नष्ट करते है |उनके
चरित्र पर लांझन लगा के ,
अफवाए फैला कर या
उनकी हत्या कर या
दुर्घटना मे उनकी मौत हो जाति है |इसके लिए वियतनाम का उदाहरण है |कमुनिस्ट को भो बाद मे मर दिया जाता है ,जो कमुनिस्ट विचारधारा को बहुत अच्छा समझे बाथे है जब उनका राज आयेगा तो और सच्चाई का पता चलेगा और उनकी आंखे खुलेंगी तो वह हमारे सबसे बड़े दुश्मन होंगे |KGB का उसूल है कि किसी भी देश के कमुनिस्ट पर कभी बी विश्वास न करो उनका उपयोग कर उनकी हत्या कर दो ,वो तो वैश्य कि तरह है उन पर विश्वास कभी नही किया जा सकता |अखबारो और मीडिया मे घुसपैठ करके और फिल्म कलाकार बुद्धिजीवियो को पकड़ो , घमण्डी घटिया लोग जो आपके आंखो मे आँख डाल कर सफ़ेद झूठ बोल सके ,गद्दारी कर सके ,अपने को सबसे उच्चा मानते है , नैतिक रूप से गिर चुके है ,कमुनिस्ट के लिए उपयुक्त है |वे अत्यंत लालची होने चाहिए या महत्वकांक्षी हो |वे देश कि व्यवस्था हिलाने और अव्यवस्था फैलाने के लिए है , हमारे लिए वे सिर्फ कचरा है |नागरिक अधिकार और मानवाधिकार के लिए शोर मचाने वाले लोग सैद्धांतिक विचारधारा और व्यवस्था के नष्टिकरण के कार्य मे सिर्फ अव्यवस्था फैलाने तक ही काम के है |उन्हे तो एक दीवार के सामने खड़ा कर गोली से उड़ा दिया जाएगा |क्यूंकि वे कमुनिस्तियों के सबसे बड़े दुसमान बन जाते है |ऐसा ही निकारागोहा मे हुआ ,अफगानिस्तान ,बांग्लादेश मे भी,क्यूबा मे भी |सब जगह ऐसा ही करना पड़ता है |
यह लेख पूरी तरह से अरविन्द केजरीवाल की आप पार्टी और उनके सदस्यो की तरफ इशारा करता है |
इन सबसे यदि कोई रक्षा कर शक्ति है तो सिर्फ स्वाभिमानी राष्ट्र भक्त ,राष्ट्र के लिए प्राणो को बलिदान करने ,अपने देश के सच्चे इतिहास के वीरों से प्रेणना लेने वाले सच्चे माँ भारती के लाल |
KGB के पूर्व Agent Yuri Bezmenov झूठा प्रचार,दुष्प्रचार ,कुटिल ,भ्रांति फैलनेवाल प्रचार के संबन्धित विषय की जानकारी के बारे मे महपण्डित है |किसी देश की सैद्धांतिक विचारधारा का नष्टिकरण एक खुलम खुल्ला तरीका है जिसके जरिये किसी भी देश की जाति धर्म सिद्धांत विचारधारा और व्यवस्था का नाश करके दूसरे देश की विचारधारा और व्यवस्था स्थापित की जाती है |यह आप खुलेआम देख सकते है आपको केवल अपनी आंखे साफ करनी है और कान खोलने है |यह कोई गुप्त कार्यवाही नही है |इसका गुप्तचर होने से कोई सम्बंध नही है |दूसरे देशो की सत्ता व्यवस्था को नष्ट कर परिवर्तित करने का है |15 % धन गुप्तचर विभाग मे लगता है बाकी 85% धन एक कूटनीति चाल से धीरे से चुपके से सालो साल की मेहनत से उठक पटक करके लोगो का brainwash करके उनका मन और विचारधारा बदल के देश की व्यवस्था को नष्ट या मूलभूत रूप से परिवर्तित करने का है |हर व्यक्ति का दिमाग ऐसा कर दिया जाता है कि वह सच्चाई को समझ या बूझ न पाये |चाहे आप उनके सामने सब सच्चाई खोल के रख दे तो भी वे उसको पहचान न पाये और अपनी अपने जाति धर्म देश कि रक्षा न कर पाये |यह brainwash पागल बनाने का चतुराई से धीरे धीरे किया जाता है ताकि देश की जनता को इसका जरा भी आभास न हो ||इसके कई चरण होते है –
जनता के स्वाभिमान और मनोबल को नष्ट करना , हतोत्साहित करना इसमे 15 से 20 साल लगता है |इसमे पूरी पीढ़ी का स्वाभिमान और मनोबल नष्ट करना पड़ता है |एक पूरी पीढ़ी के विद्यार्थी को सिखाना पड़ता है कि तुम्हारे देश की व्यवस्था सड़ी गली है और विदेशियों की बहुत अच्छी है |इससे अपने दुश्मन के नव युवको की विचारधारा पर कब्जा कर लेते है |मार्कसिस्ट ,लेनिस्ट ,कमुनिस्ट विचार धारा को तीन पीढ़ियो मे भरा जाता है |जिससे वह हमारे चंगुल मे फंस जाते है अपने राष्ट्र भक्ति छोड़ कर |पहले उन लोगो को उपयोग किया जाता है जिनके माध्यम से उस देश के बच्चो की अपनी विचारधारा नष्ट कर हमारे विचारधारा भरी जाति है |इसमे
प्रकाशक ,
संपादक ,
पत्रकार ,
नेता ,
अभिनेता ,
अध्यापक ,
शास्त्र के ज्ञाता ,
संसद सदस्य ,
व्यापारिक संगठनो के प्रवक्ता
इतयादी को हथियार के रूप मे उपयोग किया जाता है |जो कमुनिस्ट विचारधारा को बढ़ावा देंगे उनको महत्वपूर्ण पदो पर बिठाया जाता है ताकि वह मीडिया और संचार माध्यम के द्वारा हमारी विचारधार मे बहकाये और जो हमारे विरुद्ध है उनको हम नष्ट करते है |उनके
चरित्र पर लांझन लगा के ,
अफवाए फैला कर या
उनकी हत्या कर या
दुर्घटना मे उनकी मौत हो जाति है |इसके लिए वियतनाम का उदाहरण है |कमुनिस्ट को भो बाद मे मर दिया जाता है ,जो कमुनिस्ट विचारधारा को बहुत अच्छा समझे बाथे है जब उनका राज आयेगा तो और सच्चाई का पता चलेगा और उनकी आंखे खुलेंगी तो वह हमारे सबसे बड़े दुश्मन होंगे |KGB का उसूल है कि किसी भी देश के कमुनिस्ट पर कभी बी विश्वास न करो उनका उपयोग कर उनकी हत्या कर दो ,वो तो वैश्य कि तरह है उन पर विश्वास कभी नही किया जा सकता |अखबारो और मीडिया मे घुसपैठ करके और फिल्म कलाकार बुद्धिजीवियो को पकड़ो , घमण्डी घटिया लोग जो आपके आंखो मे आँख डाल कर सफ़ेद झूठ बोल सके ,गद्दारी कर सके ,अपने को सबसे उच्चा मानते है , नैतिक रूप से गिर चुके है ,कमुनिस्ट के लिए उपयुक्त है |वे अत्यंत लालची होने चाहिए या महत्वकांक्षी हो |वे देश कि व्यवस्था हिलाने और अव्यवस्था फैलाने के लिए है , हमारे लिए वे सिर्फ कचरा है |नागरिक अधिकार और मानवाधिकार के लिए शोर मचाने वाले लोग सैद्धांतिक विचारधारा और व्यवस्था के नष्टिकरण के कार्य मे सिर्फ अव्यवस्था फैलाने तक ही काम के है |उन्हे तो एक दीवार के सामने खड़ा कर गोली से उड़ा दिया जाएगा |क्यूंकि वे कमुनिस्तियों के सबसे बड़े दुसमान बन जाते है |ऐसा ही निकारागोहा मे हुआ ,अफगानिस्तान ,बांग्लादेश मे भी,क्यूबा मे भी |सब जगह ऐसा ही करना पड़ता है |
यह लेख पूरी तरह से अरविन्द केजरीवाल की आप पार्टी और उनके सदस्यो की तरफ इशारा करता है |
इन सबसे यदि कोई रक्षा कर शक्ति है तो सिर्फ स्वाभिमानी राष्ट्र भक्त ,राष्ट्र के लिए प्राणो को बलिदान करने ,अपने देश के सच्चे इतिहास के वीरों से प्रेणना लेने वाले सच्चे माँ भारती के लाल |
Comments